12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ही क्षेत्र का विकास करेगी: सुखदेव भगत

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग प्रखंड के हेठमा स्थित पंचायत मैदान में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा हुई. सभा में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, महिला प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा, पूर्व आइपीएस विनोद किस्पोटा उपस्थित थे. उक्त सभी नेता हेलीकॉप्टर से लगभग 2.50 बजे यहां पहुंचे. अतिथियों का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया. प्रदेश अध्यक्ष […]

कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग प्रखंड के हेठमा स्थित पंचायत मैदान में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा हुई. सभा में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, महिला प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा, पूर्व आइपीएस विनोद किस्पोटा उपस्थित थे. उक्त सभी नेता हेलीकॉप्टर से लगभग 2.50 बजे यहां पहुंचे.

अतिथियों का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो साठ साल के उपर के सभी व्यक्ति को पेंशन एवं पक्का मकान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, इंदिरा आवास योजना, खाद्य सुरक्षा कानून आदि योजनाएं कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी है. श्री भगत ने कहा कि भाजपा व अन्य पार्टियां लोगों को बेवकूफ बना कर वोट मांग रही हैं. जिसके धोखे में नहीं आयें. सभी समाज का विकास करने वाली पार्टी कांग्रेस ही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की नौ वर्ष सरकार रही है. फिर भी भाजपा कहती है कि राज्य को कांग्रेस ने लूटा है.

जबकि असलियत यह है कि भाजपाईयों ने राज्य को लूटा है तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. उन्होंने लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को कालीचरण मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर विनोद किस्पोटा, बेंजामिन लकड़ा, आभा सिन्हा, सीमा सीता एक्का, देवधर किड़ो, अंजलि तिग्गा, विजय बेक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन मो समी आलम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जोनसन मिंज ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel