सुप्रीम कोर्ट के जज करेंगे सोलर प्लांट का उदघाटन

सिमडेगा: व्यवहार न्यायालय परिसर में करोड़ों की लागत से लगाये गये देश के चौथे ग्रिड कनेक्टेड क्लीन एंड ग्रीन इनेक्स हाउसटिबल सोलर प्लांट का उदघाटन 17 सितंबर को किया जायेगा. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एसए बोबले, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीआर गावल, झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 1:36 PM

सिमडेगा: व्यवहार न्यायालय परिसर में करोड़ों की लागत से लगाये गये देश के चौथे ग्रिड कनेक्टेड क्लीन एंड ग्रीन इनेक्स हाउसटिबल सोलर प्लांट का उदघाटन 17 सितंबर को किया जायेगा. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एसए बोबले, मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीआर गावल, झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एचसी मिश्रा, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जोनल जज ऑफ सिमडेगा जजशिप एस चंद्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम माननीय न्यायाधीश का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद उनके द्वारा सोलर प्लांट का उदघाटन किया जायेगा. सोलर प्लांट के अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं किओस मशीन का भी उदघाटन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वीडीओ कांफ्रेंसिंग के उदघाटन के बाद बंदियों को अदालत आने की जरूरत नहीं होगी. बंदियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी होगी. वहीं किओस मशीन के चालू हो जाने से कोई भी जानकारी लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सिमडेगा का सोलर लाइट प्लांट देश का चौथा प्लांट है. इससे पूर्व झारखंड में ही खूंटी, साहेबगंज एवं गढ़वा में सोलर प्लांट का उदघाटन हो चुका है. इस मौके पर सीजेएम सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version