बिजली चोरी के आरोप में सात पर प्राथमिकी
ठेठइटांगर : बिजली चाेरी के खिलाफ विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे सात लोगों को पकड़ा तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. छह-छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें जोराम कुम्हारटोली निवासी […]
ठेठइटांगर : बिजली चाेरी के खिलाफ विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे सात लोगों को पकड़ा तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
छह-छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें जोराम कुम्हारटोली निवासी राजेश महतो, जोराम निवासी मो अशफाक, शिव नारायण तिवारी, सलगापोस निवासी अनिल साव, उपमेश केसरी व एस एक्का विनोद महतो सहित एक अन्य शामिल हैं. छापामारी अभियान में सहायक अभियंता शिवनंदन महतो, कनीय अभियंता मैथ्यू मरांडी, राघवेंद्र कुमार व राजेंद्र राम सहित अन्य शामिल थे.