दुर्गा पूजा: मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…

सिमडेगा: मां जगत जननी के दर्शन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा पंडालों में सुबह से मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र में रामनगर, नीचे बाजार, गुलजार गली, राम जानकी मंदिर, ओंकार समिति, प्रिंस चौक व शामटोली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 10:10 AM
सिमडेगा: मां जगत जननी के दर्शन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा पंडालों में सुबह से मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहरी क्षेत्र में रामनगर, नीचे बाजार, गुलजार गली, राम जानकी मंदिर, ओंकार समिति, प्रिंस चौक व शामटोली में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. रामनगर में पूजा पंडाल को नाव का स्वरूप प्रदान किया किया गया है.

नीचे बाजार पूजा पंडाल में मां अंबे समेत सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का लोग दर्शन कर रहे है. गुलजार गली में विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

रामजानकी मंदिर में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर पंडाल के ऊपर भगवान शिव को विराजमान किया गया है. ओंकार समिति द्वारा नगर भवन परिसर में पूजा की जा रही है. यहां पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. प्रिंस चौक में विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल परिसर में आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शहरी क्षेत्र के शामटोली में पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा पंडालों में आज दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. आरती के समय सभी पूजा पंडालों में भारी संख्या में भीड़ देखी गयी.
बिजली विभाग ने किया दुखी : दूर्गापूजा में बिजली विभाग ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुखी किया. बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे से ही बिजली विभाग द्वारा रोड में स्थित डाली काटने के नाम पर काट दिया गया. इसके बाद शाम को तेज बारिश व आंधी के कारण पोल टूटने के कारण बिजली चली गयी. आज शाम के करीब बिजली आयी फिर पुन: चली गयी. गुरुवार को देर रात तक बिजली नहीं आयी थी.

Next Article

Exit mobile version