समारोह: नगर भवन में सामूहिक गृह प्रवेश सह ओडीएफ पर कार्यक्रम, 304 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश
सिमडेगा: गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 304 लाभुकों ने सामूहिक रूप से गृह प्रवेश किया. इस अवसर पर नगर भवन में सामूहिक गृह प्रवेश सह ओडीएफ पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी व नगर […]
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची ने कहा कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने कहा कि सभी के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र का विकास हो रहा है. विकास को और आगे ले जाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है. जो लाभुक आवास योजना से वंचित हैं, उन्हें भी आवास मुहैया करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. सीटी मैनेजर अनंत खलखो ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी. आवास योजना पूर्ण करने वाले लाभुकों को बैज देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन एनयूएलएम के राहिल गुड़िया ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद साहू, उषा चोपड़ा, अमृत व वरदान के अलावा अन्य लोगों ने भी सराहनीय भूमिका निभायी.
