13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार: सिमडेगा में निकला गया मुहर्रम का जुलूस, इसलाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद नारे से गूंज उठा शहर

सिमडेगा: जिले में शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें शामिल युवकों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. लाठी, तलवार, भाला एवं अन्य शस्त्र के हैरतअंगेज खेल दिखाये गये. मुसलिम धर्मावलंबी नारे तकबीर अल्लाह हु अक्बर, नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, या अली, या […]

सिमडेगा: जिले में शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें शामिल युवकों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. लाठी, तलवार, भाला एवं अन्य शस्त्र के हैरतअंगेज खेल दिखाये गये. मुसलिम धर्मावलंबी नारे तकबीर अल्लाह हु अक्बर, नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, या अली, या हुसैन, इसलाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद आदि नारेबाजी कर रहे थे. नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. सर्वप्रथम खैरनटोली मुजाहिद मुहल्ला, ईदगाह मुहल्ला, तालाब मुहल्ला, चट्टान मुहल्ला, आजाद बस्ती मतरामेटा व पंडरीपानी सहित आठ अखाड़े के लोग इसलामपुर स्थित हारून रसीद चौक पर जमा हुए.

यहां से सामूहिक रूप से जुलूस निकाला. सभी अखाड़े एक साथ मिल कर हाथों में झंडा लहराते हुए मुख्य पथ होते हुए शहरी क्षेत्र की ओर बढ़े. नीचे बाजार पेट्रोल पंप के निकट शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. युवकों सहित बच्चों ने भी आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया गया. शस्त्र चालन का प्रदर्शन गुलजार गली के समीप भी किया गया. यहां पर चर्च रोड अखाड़े के लोग जुलूस में शामिल हुए. इसके बाद जुलूस महावीर चौक पहुंचा, जहां काफी देर कर शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. जुलूस में शामिल लोग ढोल, नगाड़े के ताल पर झूम रहे थे. महावीर चौक के निकट शस्त्र चालन के प्रदर्शन के बाद जुलूस में शामिल लोग वापस मुख्य पथ होते हुए इसलामपुर पहुंचे.

यहां पर शस्त्र चालन सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय मुहर्रम समिति के अध्यक्ष मो शमीम फौजी, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान बारूदवाले, सचिव मो परवेज , मो समी आलम, मो शौकत अली अंसारी व फिदाउर्रहमान सहित अन्य कर रहे थे. मुहर्रम के जुलूस में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ भाटापारा मो जावेद धुमाल ताशा पार्टी ने भाग लिया. ताशा पार्टी में शामिल युवकों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों के धुन पर ताशा बजा कर समां बांध दिया. उक्त ताशा पार्टी को कौमी एकता अखाड़ा द्वारा आमंत्रित किया गया था.

एकता का परिचय देते हुए देश को आगे बढ़ायें: डीसी
जुलूस से पूर्व चर्च रोड के निकट कौमी एकता अखाड़ा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कौमी एकता के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी समुदाय के लोग एकता का परिचय देते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम करें. आपसी सौहार्द्र मिसाल कायम करें. एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, बीडीओ बंधन लौंग, साबिर खान, दुर्गा पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सचिव अनूप केसरी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, फादर जोन तिर्की, राम नारायण रोहिल्ला, तिलका रमण, कृष्णा राय कोटवार, पवन जैन, पवन मित्तल , खुबैब शाहिद व मो फहीम सहित अन्य उपस्थित थे.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.एसपी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. विभिन्न स्थलों के लिये दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.जुलूस में भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान साथ-साथ चल रहे थे.विधि व्यवस्था को बनाये रखने में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, एसडीओ जगबंधु महथा, डीएसपी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रामनवमी प्रबंधन समिति ने स्वागत किया
महावीर चौक के निकट रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा मुहर्रम के जुलूस का स्वागत किया गया. प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुहर्रम समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. जुलूस शामिल लोगों के लिये जगह-जगह पेयजल की भी व्यवस्था की गयी थी. कौमी एकता समिति , तूफान क्लब सहित अन्य संस्थानों ने भी पेयजल की व्यवस्था की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें