सिमडेगा से रातू जा रही कार पेड़ से टकरायी
कोलेबिरा: सिमडेगा से रांची के रातू जाने के क्रम में एक कार पेड़ से टकरा गयी, जिससे चार लोग घायल हो गये. घटना कोलेबिरा गुमला रोड में सोलगा के पास दिन के करीब 10:30 बजे घटी. घायलों को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची रिम्स रेफर कर […]
कोलेबिरा: सिमडेगा से रांची के रातू जाने के क्रम में एक कार पेड़ से टकरा गयी, जिससे चार लोग घायल हो गये. घटना कोलेबिरा गुमला रोड में सोलगा के पास दिन के करीब 10:30 बजे घटी. घायलों को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घायलों में शांति कुजूर (18), अरुण भगत (32), उसकी पत्नी राजंती व एक अन्य शामिल हैं.
कार में एक बच्ची भी थी, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आयी है. बताया गया कि कार किराये पर लेकर अरुण भगत अपने घर रातू स्थित काठीटांड जा रहे थे. रास्ते में आगे से गाड़ी आ रही थी. इससे संतुलन बिगड़ा और कार पेड़ से टक्करा गयी. बताया गया कि झपकी लेने के कारण उक्त घटना घटी.