14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगेसिया हत्याकांड: जांच करने आइजी-डीआइजी सिमडेगा पहुंचे, दिया निर्देश किसी भी सूरत में न बच पायें हत्याकांड में शामिल अपराधी

सिमडेगा/ बानो: भाजपा नेता मनोज नगेसिया हत्याकांड की जांच करने के लिए रविवार को आइजी नवीन कुमार व डीआइजी वेणुकांत होमकर सिमडेगा पहुंचे. ये लोग बीरू पहंचने के बाद सीधे घटनास्थल लचड़ागढ़ के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार की रात को लचड़ागढ़ में इंद मेला स्थल के पास खाना खाने के दौरान पीलएफआइ ने भाजपा […]

सिमडेगा/ बानो: भाजपा नेता मनोज नगेसिया हत्याकांड की जांच करने के लिए रविवार को आइजी नवीन कुमार व डीआइजी वेणुकांत होमकर सिमडेगा पहुंचे. ये लोग बीरू पहंचने के बाद सीधे घटनास्थल लचड़ागढ़ के लिए रवाना हो गये.

शुक्रवार की रात को लचड़ागढ़ में इंद मेला स्थल के पास खाना खाने के दौरान पीलएफआइ ने भाजपा नेता मनोज नगेसिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी. आइजी व डीआइजी मामले की छानबीन करने के लिए लचड़गढ़ पहुंचे. अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक के बाद योजनाबद्ध तरीके से अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद इंद मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों से भी घटना के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी ली. आइजी व डीआइजी समेत पुलिस पधाधिकारियों ने हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से पूछताछ की. ग्रामीण व मेला समिति के लोगों से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की गयी.

घटनास्थल पर एसपी राजीव रंजन, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, अभियान एसपी निर्मल गोप, ठेठईटांगर थाना प्रभारी ब्रज कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. आइजी व डीआइजी ने एसपी राजीव रंजन सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी तथा साजिशकर्ता किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिये. अधिकारियों की बैठक में पीएलएफआइ से निबटने के लिए ठोस रणनीति भी बनायी गयी. इधर पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी व तलाशी अभियान संभावित क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel