गुस्सा: भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या का विरोध, बंद रही लचरागढ़ की दुकानें

बानो: भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या के विरोध में कोलेबिरा प्रखंड का लचरागढ़ स्वत: बंद रखा. बंद के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा. सुबह से ही लचरागढ़ की सभी दुकानें बंद रही. बंद के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 11:51 AM
बानो: भाजपा नेता मनोज नगेसिया की हत्या के विरोध में कोलेबिरा प्रखंड का लचरागढ़ स्वत: बंद रखा. बंद के दौरान लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा. सुबह से ही लचरागढ़ की सभी दुकानें बंद रही. बंद के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की तरह ही हुआ. इसी क्रम में लचरागढ़ पंचायत में बैठक कर ग्रामीण व इंद मेला समिति के सदस्यों ने शोक सभा कर मनोज नगेसिया को श्रद्धांजलि दी.
समिति पर लगाये गये आरोप निराधार
बानो. लचरागढ़ पंचायत सचिवालय में इंद मेला समिति की बैठक हुई. इसमें भाजपा नेता मनोज नागेसिया की हत्या की निंदा की गयी. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति के ऊपर साजिश रच कर मनोज नागेसिया की हत्या कराने की साजिश रचने के आरोप लगाये जा रहे हैं, वह निराधार है. समिति के सदस्यों ने कहा कि इंद मेला वर्षों से होता आ रहा है. घटना के बाद अफरा तफरी नहीं मचे, इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को जारी रखा गया, किंतु इसे लोग दूसरे रूप में ले रहे हैं और समिति पर ही साजिश रचने का आरोप गढ़ दिया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख दीपक कंडुलना ने की.