बैठक: उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य की, समीक्षा की लक्ष्य के अनुरूप काम करें
सिमडेगा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उन्होंने प्रखंडवार शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्व में हुए शौचालय निर्माण का यूसी अविलंब जमा करें. गड्ढा खोदो अभियान के तहत आम जनता ने शौचालय […]
सिमडेगा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उन्होंने प्रखंडवार शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्व में हुए शौचालय निर्माण का यूसी अविलंब जमा करें.
गड्ढा खोदो अभियान के तहत आम जनता ने शौचालय के महत्व को समझते हुए स्वयं शौचालय निर्माण कर स्वच्छता के प्रति आगे आने का कार्य किया है. यह जिला के लिए गर्व की बात है.
उसी तरह आप सभी मिल कर दिसंबर माह तक जिले को ओडीएफ बनाने में और तेजी से कार्य करें. सिमडेगा, पाकरटांड़, बोलबा तथा कुरडेग प्रखंड को नवंबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं बानो, ठेठइटांगर, कोलेबिरा, जलडेगा प्रखंड को 30 दिसंबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड को ओडीएफ करें. अधिकािरयों से कहा कि वे लोग सप्ताह में फिल्ड में बन रहें शौचालय निर्माण का निरीक्षण करें.