बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि कंपनी को किस आधार पर ऋण उपलब्ध कराये गये तथा ऋण के लिये किस संपत्ति का ब्योरा दिया गया, यह जांच का विषय है. इस पर गहनता से जांच होनी चाहिए. इसमें भाजपा व उनकी सरकार की संलिप्तता अवश्य जाहिर होगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष डीडी सिंह, जिला प्रवक्ता मो समी आलम व खुशी राम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
संपत्ति की सीबीआइ जांच हो
सिमडेगा: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बेंजामिन लकड़ा एवं जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में अप्रत्याशित वृद्धि जांच का विषय है. इसमें केंद्र सरकार की मिलीभगत साफ नजर आती है. जय शाह की संपत्ति की […]
सिमडेगा: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बेंजामिन लकड़ा एवं जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में अप्रत्याशित वृद्धि जांच का विषय है. इसमें केंद्र सरकार की मिलीभगत साफ नजर आती है. जय शाह की संपत्ति की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज की आमदनी वर्ष 2013-14 में हजारों में थी, किंतु वर्ष 2015-16 में कंपनी ने लंंबी छलांग लगायी और कंपनी की आमदनी कई गुणा बढ़ गयी. साथ ही कंपनी को 15.78 करोड़ का ऋण भी उपलब्ध कराया गया.
बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि कंपनी को किस आधार पर ऋण उपलब्ध कराये गये तथा ऋण के लिये किस संपत्ति का ब्योरा दिया गया, यह जांच का विषय है. इस पर गहनता से जांच होनी चाहिए. इसमें भाजपा व उनकी सरकार की संलिप्तता अवश्य जाहिर होगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष डीडी सिंह, जिला प्रवक्ता मो समी आलम व खुशी राम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement