लंबित मामले शीघ्र निबटायें :एसपी

सिमडेगा: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शनिवार को थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक के दौरान दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी द्वारा सम्मानित किया गया. वैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 12:14 PM
सिमडेगा: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में शनिवार को थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने की. बैठक के दौरान दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी द्वारा सम्मानित किया गया.

वैसे पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभायी है. बैठक के दौरान पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें तथा फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि जिले शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें तथा क्षेत्र को उग्रवाद मुक्त बनाने का कार्य करें. बैठक में थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर सरोज श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर आलोक सिंह के अलावा सभी थाना के थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version