गरजा व सिमडेगा कॉलेज की टीम फाइनल में
सिमडेगा: ठेठइटांगर प्रखंड के लठाखम्हन में नवयुवक संघ के तत्वावधान में चल रही 29वीं बालक हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया. प्रथम सेमीफाइनल मैच में गरजा की टीम ने कोचडेगा बी को 3-0 से एवं सिमडेगा कॉलेज की टीम ने बड़कीछापर की टीम को 5-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. […]
सिमडेगा: ठेठइटांगर प्रखंड के लठाखम्हन में नवयुवक संघ के तत्वावधान में चल रही 29वीं बालक हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया. प्रथम सेमीफाइनल मैच में गरजा की टीम ने कोचडेगा बी को 3-0 से एवं सिमडेगा कॉलेज की टीम ने बड़कीछापर की टीम को 5-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
इससे पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में गरजान ने आसनबेड़ा को 4-2 से, कोचेडेगा बी ने लठाखम्हन जूनियर को 3-2 से, बड़कीछापर ने लिटिल टाइगर को 1-0 से एवं सिमडेगा कॉलेज ने कुड़पानी प्रधानटोली को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
सेमीफाइनल मैच का उदघाटन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के पिता सुलकसन टेटे , लठाखम्हन मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय नंद ने किया. आज के मैच को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, मुकुट डुंगडुंग, एलसन किड़ो, बसंत बा, हीराम सोरेंग, अनूप केरकेट्टा, ज्वलित डुंगडुंग, स्मरण किड़ो, राजेन डुंगडुंग, पवन किड़ो, अरुण किड़ो, अवतार, कुशल किड़ो, तेलेस्फोर बा व दयाल किड़ो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.