22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : बीरू गढ़ स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू

सिमडेगा : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को बीरू गढ़ स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया. मंदिर के गर्भगृह को बड़ा कर लोहा का गेट लगाया गया. इसके बाद इसकी चाहरदीवारी निर्माण का कार्य भी किया जाएगा. सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कल्याण मिश्रा ने पूर्व से स्थापित […]

सिमडेगा : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को बीरू गढ़ स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया. मंदिर के गर्भगृह को बड़ा कर लोहा का गेट लगाया गया. इसके बाद इसकी चाहरदीवारी निर्माण का कार्य भी किया जाएगा.

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कल्याण मिश्रा ने पूर्व से स्थापित मूर्ति को ठीक करते हुए गर्भगृह निर्माण की आधारशिला रखी. इसके बाद पश्चिम बंगाल के वीरभुम से लाये गये कारीगरों के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस निर्माण कार्य मे महासभा के मंत्री अनुराग पाठक, कोषाध्यक्ष आशीष शास्त्री, संरक्षक रंगनाथ पाठक, उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा, शिव शंकर पाठक, वाचस्पति मिश्रा, अभिषेक शास्त्री, मनीष पाठक, भास्कर पाठक, और बीरू गढ़ के युवराज दुर्ग विजय सिंह देव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और श्रमदान किया.

आशीष शास्त्री ने बताया कि बीरू स्थित सूर्य मंदीर का प्रारूप काफी हद तक दीवड़ी मंदिर से मिलता-जुलता है्. 10वीं सदी के इस मंदिर की दीवारें बड़े-बड़े पत्‍थरों को सजाकर बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें