विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

सिमडेगा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख तिमोथियुस खाखा ने की. बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपलब्ध दवाओं की सूची जमा करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 12:03 PM
सिमडेगा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख तिमोथियुस खाखा ने की. बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपलब्ध दवाओं की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया.
कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए आधार एवं खाता सीडिंग करने का निर्देश दिया गया. बाल विकास परियोजना के कार्यों पर चर्चा करते हुए लक्ष्मी लाडली योजना का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने काे कहा गया. बैठक में अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ शशिंद्र कुमार तिग्गा, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे.
करंट लगने से मजदूर गंभीर रूप से झुलसा
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के कुंज नगर में करंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सेवई श्वेताटोली निवासी दीपक बड़ाइक मजदूरी करने शहरी क्षेत्र के कुंज नगर आया था. एक घर व पुताई का काम कर रहा था. इसी क्रम मेंं घर के समीप लटक रहे धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे दीपक को पूर्व वार्ड सदस्य रामजी यादव, मनीष कुमार, शिवनाथ सिंह व अमित कुमार आदि ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.ज

Next Article

Exit mobile version