इंद मेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिमडेगा़: पाकरटांड़ प्रखंड के तुमगा में इंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी तथा सिकरियाटांड़ के उप मुखिया सुधु नायक उपस्थित थे.इस मौके पर राजेश सिंह ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. इंद मेला हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 12:53 PM
सिमडेगा़: पाकरटांड़ प्रखंड के तुमगा में इंद मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी तथा सिकरियाटांड़ के उप मुखिया सुधु नायक उपस्थित थे.इस मौके पर राजेश सिंह ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. इंद मेला हमारी संस्कृति में शामिल है.

उन्होंने कहा कि हाड़ी-दारू के सेवन से दूर रहें. बच्चों को शिक्षित करें. शिक्षा से ही समाज एवं परिवार का विकास संभव है.उप मुखिया सुधु नायक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी एवं आधुनिक नागपुरी गीत प्रस्तुुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया.गुमला के मनोज एंड पार्टी के कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये.कार्यक्रम का संचालन लालधन नायक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कांशी लाल नायक,अरुण नायक, बाबू लाल, समरू,अजय, दीपक, अरुण,अरविंद, सिकंदर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version