छोटानागपुर उत्कल मूल स्वर्णकार समाज गठित

सिमडेगा: बानो प्रखंड के केतुंगा धाम में छोटानागपुर उत्कल मूल स्वर्णकार समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता जन्मजय साहू ने की. बैठक में छोटानागपुर उत्कल मूल स्वर्णकार समाज जिला समिति का गठन किया गया, जिसमें राधेश्याम साहू को अध्यक्ष, तुलसी साहू, विजय साहू एवं बंधु साहू को उपाध्यक्ष, शंकर सोनी को सचिव, जगन्नाथ साहू, पाटू साहू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 11:18 AM
सिमडेगा: बानो प्रखंड के केतुंगा धाम में छोटानागपुर उत्कल मूल स्वर्णकार समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता जन्मजय साहू ने की. बैठक में छोटानागपुर उत्कल मूल स्वर्णकार समाज जिला समिति का गठन किया गया, जिसमें राधेश्याम साहू को अध्यक्ष, तुलसी साहू, विजय साहू एवं बंधु साहू को उपाध्यक्ष, शंकर सोनी को सचिव, जगन्नाथ साहू, पाटू साहू, पूर्णोचंद्र सोनी, सच्चिदानंद साहू, दुर्योधन सोनी को सह सचिव, गौतम साहू को कोषाध्यक्ष, बसंत साहू को ऑडिटर, नकुल सर्राफ, रंगलाल साहू, जन्मजय साहू, चंद्रशेखर साहू, भागीरथी साहू, श्याम शेखर सोनार, गुरुप्रसाद साहू, टिकेश्वर साहू, जगन्नाथ साहू, परितोष साहू, प्रमोद साहू, महावीर सोनी को संरक्षक बनाया गया.

जयपाल साहू, प्रदीप सोनी, गोपाल साहू, साधु चरण साहू, दिलीप साहू, गिरजा शंकर, प्रभाकर पथाल, सरवींद्र साहू, सपन पथाल, निदेश साहू, निकेतन साहू को सलाहकार बनाया गया. संचालन तुलसी साहू ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्मिथ सोनी ने किया. बैठक में छोटानागपुर, सिंहभूम एवं ओड़िशा के केंद्रीय समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version