संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें: डॉ जगदीश
सिमडेगा: स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]
सिमडेगा: स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जरूरत है.
संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा इसके लाभ की जानकारी भी दें. टीकाकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेभन बाबरा के अलावा जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान, विजय लकड़ा सहित सहित एएनएम, सहिया, एमपीडब्लयू, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं उपस्थित थीं.