जनता दरबार: समाहरणालय में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, नि:शक्त को ट्राई साइकिल देने का निर्देश

सिमडेगा: समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त का जनता दरबार लगा. मौके पर नगर परिषद सलडेगा निवासी नि:शक्त छोटू महतो ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को तत्काल छोटू को ट्राई साइकिल मुहैया कराने का निर्देश दिया. डीपाटोली आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ने उपायुक्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:17 PM
सिमडेगा: समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त का जनता दरबार लगा. मौके पर नगर परिषद सलडेगा निवासी नि:शक्त छोटू महतो ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को तत्काल छोटू को ट्राई साइकिल मुहैया कराने का निर्देश दिया. डीपाटोली आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका ने उपायुक्त को बताया कि एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

सीडीपीओ मानेदय भुगतान में रूचि नहीं ले रही है. उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच करते हुए अविलंब सहायिका को मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. साथ ही सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. किनबीरा पाकरटांड़ प्रखंड की लीली ग्रेस ने पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने चिकित्सा अनुदान की राशि दिलाने का निर्देश दिया. बसंतपुर पाकरटांड़ के चंदन पेठाई की मां ने उपायुक्त से कहा कि मेरे बेटे काे ठीक से दिखायी नहीं देता है. ऐसे में चश्मा दिलाने की कृपा करें. उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट देखते हुए चश्मा दिलाने का निर्देश दिया.

सलडेगा कुम्हारटोली की महिला ग्रामीणों ने बताया कि कुछ परिवारों द्वारा घर का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. उपायुक्त ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 180 से अधिक लोगों ने उपायुक्त से मिल कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता अरिवंद कुमार सिंह व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.