मुक्ति के लिए यीशु ने बलिदान दिया
सिमडेगाः गुड फ्राइडे के अवसर पर सिमडेगा धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों में विभिन्न प्रकार के धर्म विधि समारोह का आयोजन किया गया. विशेष रूप से धर्म प्रांत मुख्यालय स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में विशेष धर्म विधि समारोह का आयोजन किया गया. इस क्रम में शब्द समारोह, दु:खभोग कथा, क्रूस उपासना व क्रूस […]
सिमडेगाः गुड फ्राइडे के अवसर पर सिमडेगा धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों में विभिन्न प्रकार के धर्म विधि समारोह का आयोजन किया गया. विशेष रूप से धर्म प्रांत मुख्यालय स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में विशेष धर्म विधि समारोह का आयोजन किया गया. इस क्रम में शब्द समारोह, दु:खभोग कथा, क्रूस उपासना व क्रूस चुंबन का आयोजन किया गया.
फादर पीटर बरला, फादर इग्नेस टेटे, फादर शैलेस, ब्रदर अरविंद एक्का, ब्रदर अशोक लकड़ा, ब्रदर भूषण केरकेट्टा, ब्रदर इमानुएल डांग ने दु:खभोग कथा प्रस्तुत किया. धर्म विधि समारोह में मुख्य याजक के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. इस अवसर पर अपने प्रवचन में बिशप बरवा ने कहा कि समस्त मानव मानव जाति की मुक्ति के लिए यीशुस्त ने बलिदान दिया.
आज की संपूर्ण धर्म विधि यीशु ीस्त के क्रूस बलिदान की घटना की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि हमें सच्चे पछतावे के साथ इस घटना की मनन चिंतन करना चाहिए. यीशु ने पिता ईश्वर की इच्छा को पूरी करने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. हमें पाप से मुक्त हो कर धार्मिक जीवन अपनाना चाहिए. साथ ही साहस एवं उदारता के साथ ीस्तीय जीवन जीयें. धर्म विधि समारोह में बिशप बरवा का सहयोग फादर इग्नेस टेटे, फादर रेक्टर विजय मनोहर तिर्की, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर फिलमोन एक्का, फादर बर्बट कुजूर, फादर एरनेस्ट केरकेट्टा, फादर तोबियस सोरेंग, फादर आइजक टेटे, फादर अनिल बाड़ा, फादर जोर्ज खेस, फादर अनुरंजन पूर्ति, फादर सिकंदर तिर्की, फादर कोर्नेलियुस तिर्की व फादर अलबर्ट टेटे ने किया. धर्म विधि का संचालन फादर शैलेस केरकेट्टा ने किया. गीत संचालन फादर पीटर बरला की अगुवाई में पल्ली युवा संघ ने किया.