रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए समाज के सभी वर्ग के लोग
सिमडेगा: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन के अलावा समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. केलाघाघ मोड़ से मेन रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन […]
सिमडेगा: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन के अलावा समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. केलाघाघ मोड़ से मेन रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन सिंह, जिला प्रशासन व आम लोगों ने दौड़ लगायी. दौड़ में एकता का परिचय देते हुए समाज के सभी लोग शामिल हुए.
लोगों ने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया. केलाघाघ मोड़ से लोग दौड़ते हुए अलबर्ट एक्का पहुंचे. यहां पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उपायुक्त ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने में स्वयं को समर्पित करने के लिए लोगों को शपथ दिलायी. उपायुक्त ने कहा कि जवान देश और देशवासियों की रक्षा करते हैं. जिस तरह किसान और जवान हमारे लिए मेहनत करते हैं, उसी तरह हमें भी विपरीत परिस्थितियों में देश की एकता के लिए समर्पित होना होगा. आज पूरा देश एक साथ एकता दिवस मना रहा है, क्योंकि एकता में ही शक्ति है. हम सभी यह संकल्प लें कि एकता के साथ हम अपने देश की रक्षा करेंगे. इधर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय की सफाई कर्मी संगीता देवी उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एकता की शपथ ली गयी. धर्मेंद्र पंडा ने स्वागत भाषण किया. तेजनारायण सिंह व सुलेंद्र साहू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन मंजुला कुमारी ने किया. कार्यक्रम में प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, पूनम खलखो, समीर केरकेट्टा, विक्रम सिंह, गंगासागर बड़ाइक, प्रवीण बड़ाइक व अशोक बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे.