सिमडेगा पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, ओड़िशा की सीमा में घुसकर नक्सलियों पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार
सिमडेगा : ओड़िशा सीमा के भीतर नक्सलियों के साथ झारखंड पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की मानें, तो गिरफ्तार नक्सलियों मेंएक नक्सली भाजपा नेता मनोज नगेशिया हत्याकांड में शामिल था. हालांकि, नगेशिया हत्याकांड का मास्टरमाइंड विजय डांगपुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस ने बताया […]
सिमडेगा : ओड़िशा सीमा के भीतर नक्सलियों के साथ झारखंड पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की मानें, तो गिरफ्तार नक्सलियों मेंएक नक्सली भाजपा नेता मनोज नगेशिया हत्याकांड में शामिल था. हालांकि, नगेशिया हत्याकांड का मास्टरमाइंड विजय डांगपुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
पुलिस ने बताया कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र और ओड़िशा सीमा पर छापेमारी के लिए निकले पुलिस बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. हालांकि, नक्सली ज्यादा देर तक पुलिस के सामने टिक नहीं सके और दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सारंडा के जंगलों में पकड़ा गया 50 लाख रुपये का इनामी नक्सली संदीप दा!
इनके पास से दो बंदूकें मिली हैं. सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि नगेशिया हत्याकांड का मास्टरमाइंड विजय डांग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि पकड़े गये दो नक्सलियों से पूछताछ के आधार परपुलिस विजय डांग को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी.
सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. वह खुद नक्सलियों से पूछताछ कर रहे हैं. एसपी नक्सलियों से विजय डांग के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
एसपी ने बताया कि सिमडेगा पुलिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ एसपी को भी बुलाया गया है.दोनों मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एसपी ने बताया कि छापामारी के लिए निकलेझारखंड पुलिस के जवानों को सीमावर्ती राज्य ओड़िशा में करीब सात किमी अंदर घुसकर उग्रवादियों से लोहा लेना पड़ा.इसलिएओड़िशापुलिसकेसाथवहसंयुक्तप्रेसकॉन्फ्रेंसकरेंगे.