जायजा: उपायुक्त ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, अनुपस्थित रहे कर्मियों का वेतन काटा
सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को ठेठइटांगर प्रखंड व अंचल कार्यालय तथा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त को अचानक ठेठइटांगर में देख कर पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. उपायुक्त दिन के करीब 10.40 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड व अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. उपस्थिति पंजी में […]
सिमडेगा: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को ठेठइटांगर प्रखंड व अंचल कार्यालय तथा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त को अचानक ठेठइटांगर में देख कर पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. उपायुक्त दिन के करीब 10.40 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड व अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की.
उपस्थिति पंजी में प्रखंड कार्यालय के लिपिक गोपाल प्रसाद गुप्ता, फूलमणी देवी, जनसेवक हरिहर सिंह, प्रखंड समन्वयक शीतल प्रीस्मा पन्ना अनुपस्थित पाये गये. अंचल कार्यालय से दीपक कुमार गुप्ता व अनुसेवक गंगाराम महतो अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने बीडीओ शिवाजी भगत व सीओ पीयूसा सालिमा दोना मिंज को देर से आने वाले तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले तथा देर से कार्यालय आने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया. कर्मियों पर अनुशासनहीनता तथा मनमर्जी ड्यूटी का आरोप तय करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया.
अनुसेवक का मेडिकल कराया
उपायुक्त ने अंचल कार्यालय के अनुसेवक प्रियेश बड़ाइक के शराब के नशे में होने के कारण सिविल सर्जन से बात की और पुलिस के साथ ठेठइटांगर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया. अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में शराब पीकर आने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए बर्खास्तगी की अनुशंसा जिला को भेजें.
डॉक्टर की लिखी दवा अस्पताल में नहीं मिलती
इसके बाद करीब 12 बजे उपायुक्त रेफरल अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर अनुज खलखो ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. अस्पताल के कर्मियों ने उपायुक्त को बताया कि अनुज खलखो कभी समय पर अस्पताल नहीं आते हैं. अपने कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. निरीक्षण के क्रम उपायुक्त मरीजों से भी मिले. ओपीडी के एक मरीज ने बताया डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवा अस्पताल के औषधि केंद्र में उपलब्ध नहीं रहती है. इसके बाद उपायुक्त ने औषधि केंद्र की जांच की. जांच में दवा पायी गयी. उपायुक्त ने उपस्थित एएनएम, मेडीकल ऑफसर तथा डॉक्टर खलखों से कारणपृच्छा की.