सिमडेगा : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग ने चलाया संयुक्त छापेमारी अभियान

सिमडेगा : अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के तहत सिमडेगा थाना क्षेत्र के बंगरू तथा साईपुर में छापामारी किया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बंगरू व साईंपुर में उत्पाद व पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 8:53 PM

सिमडेगा : अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के तहत सिमडेगा थाना क्षेत्र के बंगरू तथा साईपुर में छापामारी किया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बंगरू व साईंपुर में उत्पाद व पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी की गयी.

छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है. जिनके पास से शराब बरामद किया गया उन लोगों के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज करायी जा रही है. एसपी ने कहा कि अवैश शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. जिस थाना क्षेत्र में वरीय पदाधिकारियों द्वारा अवैध शराब बरामद किया जाता है तो वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. शराब से समाज विनाश की ओर जा रहा है. इसे सभी को मिल कर रोकना होगा.

* कहां-कहां हुई छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज व डीएसपी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में पुलिस बल ने साईंपुर में छापामारी अभियान चलाया. अभियान में नकुल साव , संजय साव, जानकी साव के घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में नकुल के यहां से 30 लीटर शराब, 200 किलो महुआ, संजय साव के यहां से 56 लीटर शराब, 100 किलो महुआ, जानकी साव के यहां से 5 लीटर शराब व 100 किलो महुआ बरामद किया गया. इसी प्रकार बंगरू में की गयी छापेमारी अभियान में रमेश साव एवं छोटका साव के यहां से 40 लीटर शराब, 400 किलो महुआ, बसंत साव के घर से 15 लीटर शराब, 100 किलो महुआ तथा मनी साव के घर से 15 लीटर शराब व 100 किलो महुआ बरामद किया गया. दोनों जगहों से पुलिस ने शराब बनाने का सामान भी बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version