नागपुरी गीत व नृत्य पर झूमे श्रोता
सिमडेगा: रामरेखाधाम परिसर में रामरेखा मेला के अवसर पर पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग तथा जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सुबह सवेरे एवं शनि परब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ अमित कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, ओमप्रकाश साहू ने नगाड़ा बजा कर किया. स्वागत गीत सत्यव्रत ठाकुर […]
सिमडेगा: रामरेखाधाम परिसर में रामरेखा मेला के अवसर पर पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग तथा जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सुबह सवेरे एवं शनि परब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ अमित कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, ओमप्रकाश साहू ने नगाड़ा बजा कर किया. स्वागत गीत सत्यव्रत ठाकुर तथा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बरखा कुमारी ने भजन प्रस्तुत कर किया.
हास्य कलाकार गोपाल बारला ने अपने लतीफों से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया. सुनील नायक, परमेश्वर नायक, दुर्योधन नायक,वीरेंद्र बड़ाइक, शुभम नायक, संगीता कुमारी, मनीष बरवाल, बिनु उरांव, परमेश्वर नायक, मीना कुमारी, विनिता कुमारी आदि गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया.
कार्यक्रम के दौरान छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. जगरनाथ महतो एवं पार्टी ने मां दुर्गे की जीवनी एवं बिरसा मुंडा की जीवनी पर छऊ नृत्य के माध्यम से जीवंत प्रस्तुति की. स्वरांजली ग्रुप, सुनील महतो एंड ग्रुप, अंजरेन ग्रुप, रजनी ग्रुप द्वारा भी आकर्षक लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, गंगा सागर ओझा, श्याम लाल शर्मा,लक्ष्मण बड़ाइक, लक्ष्मण साहू, राजेंद्र साहू के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.