जनता दरबार : पुत्र के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग

सिमडेगा: समाहरणालय में उपायुक्त ने सोमवार को जनता दरबार लगाया, जहां जिले के दूर-दराज से आये लोगों ने फरियाद लगायी. जलडेगा प्रखंड कोनमेरला गांव की एक महिला ने अपने पुत्र सौरभ सामंत के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से की. महिला का पुत्र ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. उपायुक्त ने मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 1:05 PM

सिमडेगा: समाहरणालय में उपायुक्त ने सोमवार को जनता दरबार लगाया, जहां जिले के दूर-दराज से आये लोगों ने फरियाद लगायी. जलडेगा प्रखंड कोनमेरला गांव की एक महिला ने अपने पुत्र सौरभ सामंत के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से की. महिला का पुत्र ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है.

उपायुक्त ने मामले को सिविल सर्जन को अग्रसारित करते हुए मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के प्रावधान के तहत प्राक्कलन तैयार कर इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में चिकित्सा प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. खांजालोया की दुर्गावती देवी ने बताया कि मेरा पुत्र कुणाल लोहरा, जिसकी उम्र सात साल है, वह रक्त की कमी से ग्रसित है.

श्री भजंत्री ने बच्चे का तत्काल इलाज शुरू करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. कोलेबिरा प्रखंड के मोनिका टोप्पो ने कहा कि बारवाडीह लातेहार के एक परिवार को उसने तीन साल पहले अपने घर में शरण दी थी, लेकिन अब वह मकान खाली नहीं कर रहा है. उपायुक्त ने थाना प्रभारी, सीओ व बीडीओ को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुरडेग ढवठाटोली खिंडा निवासी अनूप एक्का ने उपयुक्त को बताया कि सिमडेगा से कुरडेग सड़क चौड़ीकरण में उसका मकान व जमीन का हिस्सा चला गया, किंतु अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला है. इसके अलावा जनता दरबार में कई मामले आये.

Next Article

Exit mobile version