बानो: प्रखंड के कोनसोदे में इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर नागपुरी गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया सुशील मुंडा व दीलमोहन साहू ने किया. इसके बाद कलाकार चंदन दास, सुहाना, निशा, काजल व बुधमन सन्यासी आदि कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत बुधमन सन्यासी ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर की.
इसके बाद रांची से आये कलाकारो ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज साहू, संतोष साहू, अंकित साहू, बिलखु महतो, जेठु महतो, सचिंद्र साहू, रामधनी साहू, लखू महतो, लोकेश गोस्वामी व जेठु महतो सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी. संचालन लोकेश गोस्वामी ने किया.