मजदूरों की हड़ताल समाप्त

सिमडेगा: मजदूरी बढ़ाने एवं नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी दो दिनों से हड़ताल पर थे. मंगलवार को सफाई कर्मी झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ जगबंधु महथा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 11:56 AM

सिमडेगा: मजदूरी बढ़ाने एवं नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मी दो दिनों से हड़ताल पर थे. मंगलवार को सफाई कर्मी झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ जगबंधु महथा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा अपनी मांगों से अवगत कराया.

श्री महथा ने नियम के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी. ज्ञापन में मजदूरों ने कहा है कि वर्ष 2013 से मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि महंगाई के अनुरूप श्रम विभाग एवं राज्य सरकार ने दैनिक मजदूरी में कई बार वृद्धि की है.

मजदूरों ने प्रति दिन 500 रुपये के हिसाब से भुगतान करने, सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने, पोशाक, परिचय-पत्र एवं सफाई करने का सामान उपलब्ध कराने एवं सफाई कर्मियों की सेवा स्थायी करने की मांग की है. मौके पर सफाई कर्मी समरू लोहार, शंकर लोहार, विनोद नायक, तोखर उरांव, रेजन बारला, लक्ष्मण राम व अमर नाग के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version