30 करोड़ की योजनाओं का लोगों को मिला तोहफा
सिमडेगा: विभिन्न योजनाओं में 30 करोड़ 43 लाख 51 हजार 699 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने जिला के लोगों को राज्य स्थापना दिवस का तोहफा दिया. सेवई से टेसेरा पथ तक का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, बीरू हिरणधारा से बुढ़ापहाड़ तक पथ निर्माण, […]
सिमडेगा: विभिन्न योजनाओं में 30 करोड़ 43 लाख 51 हजार 699 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने जिला के लोगों को राज्य स्थापना दिवस का तोहफा दिया.
सेवई से टेसेरा पथ तक का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, बीरू हिरणधारा से बुढ़ापहाड़ तक पथ निर्माण, बागडेगा स्कूल से भंडार टोली महुआ टोली तक पथ निर्माण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास 300 फीट गार्डवाल निर्माण, गरजा डीपाटोली समेश्वर प्रसाद के खेत के पास गार्डवाल निर्माण, रानीकुदर में सामुदायिक भवन का निर्माण, किनकेल रूसु मुख्य पथ से कोरकोटजोर जाने वाली सड़क में पुल निर्माण, आॅफिसर्स कॉलोनी स्थित चतुर्थवर्गीय कर्मियों के पुराने ए टाइप आवास का जीर्णोद्धार, एला नाला, सोय नाला, सिजांग नरमी नाला, तिलगा नाला पर चैकडैम का निर्माण व घुटबहार में मध्यम सिंचाई योजना कार्य का शिलान्यास किया.
इसी तरह ढोढी से छत्तीसगढ़ सीमा तक निर्मित पथ, 100 बेड वाले बालिका छात्रावास खूंटीटोली में , एसएस उच्च विद्यालय बीरू में निर्मित 100 शय्या वाले बालिका छात्रावास, आरएमए विद्यालय कादोपानी में निर्मित 50 बालकों का छात्रावास, आइटीडीए भवन का जीर्णोद्धार, वार्ड नंबर छह में निर्मित पांच सीटर सामुदायिक शौचालय, वार्ड नंबर 14 कुंजनगर में निर्मित 10 सीटर सामुदायिक शौचालय, वार्ड नंबर 17 में निर्मित 10 सीटर, वार्ड नंबर 17 में निर्मित पांच सीटर, वार्ड नंबर चार में निर्मित 10 सीटर, वार्ड नंबर पांच में निर्मित 10 सीटर सामुदायिक शौचालय, बाजारटांड़ में निर्मित चार ओपेन शेड तथा वार्ड नंबर 12 गुलजार गली में निर्मित मार्केट कांप्लेक्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.