सिमडेगा : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बजट से पहले लोगों की राय लेने के लिए सिमडेगा पहुंच चुके हैं.मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा है कि वेकैसा बजट चाहते हैं? बजट में क्या चाहते हैं? मुख्यमंत्री का कहना है कि पैसा जनता का है, तो उसे कहां खर्च करना है, यह तय करने का अधिकार भी लोगों को हीहोना चाहिए. इसलिए वह अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से बजट पूर्व परिचर्चा कर रहे हैं.
बजट को लेकर लोगों की राय लेने के क्रम में आज दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सिमडेगा में बैठक में हिस्सा ले रहा हूं।झारखण्ड में खिलाड़ियों के विकास में कोई बाधा नहीं आयेगी।#जनताकाबजट#मुख्यमंत्रीआपकेद्वार#NewJharkhand @PMOIndia @narendramodi @AmitShah @BJP4Jharkhand @BJP4India pic.twitter.com/xS2w8k4g7G
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 8, 2017
मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने ऐसा ही एक अभियान शुरू किया था, जिसे ‘योजना बनाओ अभियान’नाम दिया गया था. तब भी मुख्यमंत्री ने कहा थाकि गांव की जरूरत के बारे में गांव के लोग ज्यादा जानते हैं, इसलिए गांव के लिए जो भी योजना बनेगी, वह ग्राम पंचायतें ही तय करेंगी.