सिमडेगा : लेवी मांगने के आरोप में ठेठईटांगर व कुरडेग पुलिस ने जाल बिछा कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक एक ईंट भट्ठा मालिक प्रमोद कुमार से सूरज नामक व्यक्ति 15- 20 दिनों से फोन कर 2 लाख रुपये लेवी मांग रहा था. प्रमोद ने घटना की जानकारी एसपी दीपक कुमार सिन्हा को दी. एसपी ने त्वरित कार्यवाइ करते हुए ठेठईटांगर व कुरडेग थाना प्रभारी को अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस ने जाल बिछा कर लेवी देने के लिए अपराधियों को तामड़ा नदी बुलाया.
अपराधी बाइक से लेवी का रुपया लेने आये थे. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस पुनीत डुंगडुंग उर्फ सूरज व कुलदीप केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अपराधियों के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे अपराधी लेवी की मांग कर रहे थे. अपराधियों के पास से 10 हजार रुपये भी बरामद किया गया.एसपी दीपक कुमार ने कहा कि ब्यापारी किसी को लेवी नहीं दे. अगर कोई लेवी की मांग करता है तो बेबाक तरीके से पुलिस की मदद लें. एसपी ने बताया कि पुनीत डुंगडुंग पूर्व में भी 4 मामलों में जेल जा चुका है.