14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा की श्वेता बनी टॉपर

मैट्रिक परीक्षा में 448 अंक प्राप्त किया सिमडेगा : माध्यमिक परीक्षा में जिले में 448 नंबर प्राप्त कर कोलेबिरा एसएस हाई स्कूल की छात्र श्वेता कुमारी (रौल नंबर 45) टॉपर बनने का गौरव हासिल किया गया है. वहीं जिले में संत वियानी स्कूल लचड़ागढ़ के रीतेश कुमार साहू (रौल नंबर 79) ने 447 नंबर प्राप्त […]

मैट्रिक परीक्षा में 448 अंक प्राप्त किया

सिमडेगा : माध्यमिक परीक्षा में जिले में 448 नंबर प्राप्त कर कोलेबिरा एसएस हाई स्कूल की छात्र श्वेता कुमारी (रौल नंबर 45) टॉपर बनने का गौरव हासिल किया गया है. वहीं जिले में संत वियानी स्कूल लचड़ागढ़ के रीतेश कुमार साहू (रौल नंबर 79) ने 447 नंबर प्राप्त कर दूसरा तथा एसएस हाई स्कूल कोलेबिरा की छात्र हनी कुमारी (रौल नंबर 39) ने 443 एवं शशिकांत तांती ( रोल नंबर 227) ने भी 443 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन

एसएस हाई स्कूल बांसजोर के पंकज शर्मा (रौल नंबर 129) ने 442 नंबर, एसएस हाई स्कूल बानो के संतोष प्रसाद (रौल नंबर 223) ने 433, संत वियानी हाई स्कूल लचड़ागढ़ के सोनू कुमार सोनी (रौल नंबर 107) ने 429, एसएस हाई स्कूल बानो के विकास कुमार (रौल नंबर 232) ने 424, संत जेवियर बरावाडीह के विकास प्रसाद (रौल नंबर 38) ने 421, संत जेवियर हाई स्कूल बरावाडीह के मंजित टोप्पो (रौल नंबर 37) ने 417, संत वियानी हाई स्कूल लचड़ागढ़ रंजत एलीन कंडुलना (रौल नंबर 85) ने 417, संत जेवियर हाई स्कूल बरवाडीह के सौरभ कुमार नायक (रौल नंबर 30) ने 414, यूसी बालिका विद्यालय शामटोली की चांदनी कुमारी (रौल नंबर 58) ने 413, संत मेरीज हाई स्कूल शामटोली के सूरज कुमार अग्रवाल (रौल नंबर 189) ने 413 तथा यूसी बालिका विद्यालय शामटोली की नैना नायक (रौल नंबर 133) ने 413 नंबर प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें