गांधी मेला सीसीटीवी की जद में होगा : उपायुक्त
सिमडेगा : गणतंत्र दिवस एवं गांधी मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उपायुक्त ने कहा सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. पंचायत स्तर पर भी झंडा फहराया जायेगा. उन्होंने गांधी मेले के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा. उपायुक्त ने […]
सिमडेगा : गणतंत्र दिवस एवं गांधी मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. उपायुक्त ने कहा सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. पंचायत स्तर पर भी झंडा फहराया जायेगा. उन्होंने गांधी मेले के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा.
उपायुक्त ने कहा कि गांधी मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. गांधी मेला पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा. गणतंत्र दिवस एवं गांधी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. 26 जनवरी को सुबह 5.30 बजे से कक्षा छह से ऊपर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा.
26 जनवरी को नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 5.30 से 7.30 बजे तक किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर परेड, झांकी, फैंसी मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा स्वच्छ पेट्रोल पंप को पुरस्कृत किया जायेगा. एलडीएम को पुरस्कार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. 26 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को कृषि प्रदर्शनी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.
गांधी मेले में साफ-सफाई का कार्य संवेदक द्वारा किया जायेगा. स्वच्छता पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर, बैठक में आम लोग आगे की कुर्सी पर बैठे थे, किंतु नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी तथा उपाध्यक्ष संतोष देवी को पीछे की पंक्ति में बैठे हुए देखा गया. उक्त मामला आज चर्चा का विषय बना रहा.