ठेठइटांगर के पांच स्कूल दूसरे विद्यालय में मर्ज होंगे

ठेठइटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ शिवाजी भगत ने की. बैठक में कम संख्या वाले विद्यालयों को निकटवर्ती विद्यालयों में मर्ज करने पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केंदापानी को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जपलंगा में, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चारमुंडा घाटतरी को उत्क्रमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 7:27 AM

ठेठइटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ शिवाजी भगत ने की. बैठक में कम संख्या वाले विद्यालयों को निकटवर्ती विद्यालयों में मर्ज करने पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केंदापानी को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जपलंगा में, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चारमुंडा घाटतरी को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गम्हारझरिया में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डेमचुटोली को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघचटा में, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छुरिया मांझीटोली को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेटमाल में एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुढ़ीकुदर को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानारोआं गंझूटोली में मर्ज करने का प्रस्तावित पारित किया गया.

साथ ही प्रस्ताव को पारित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में भेजा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नंदेश्वर दास, सांसद प्रतिनिधि बंधु मांझी, शिक्षक तपेश्वर भगत, सुगड़ बुढ़ व अंचल अधिकारी शालिनी पीयूषा डोना मिंज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version