बानो(सिमडेगा) : बानो व लचरागढ़ में बढ़ते पारा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गरमी से लोगों का हाल बेहाल है. गरमी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह 11 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कें 12 बजे के बाद वीरान हो जा रही है. एक ओर बढ़ती गरमी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गयी है.
लोग गरमी से निजात पाने के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. स्कूल की समय-सारिणी में समय को परिवर्तन किया है. इधर बानो व लचरागढ़ के ग्रामीणों नें विद्यालयों में गरमी छुट्टी की मांग की है. कुआं व चापानल का जल स्तर गिरने लगा है. बानो का लाइफ लाइन माने जाने वाली देवनदी व कोयल नदी सुख गयी है. तालाबों का भी जल स्तर नीचे चला गया है. इससे मवेशियों को पानी पीने के लिए काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण क्षेत्र में कामोबेश यही स्थिति है. पंचायत में बने जल मीनार अभी तक चालू नहीं किये गये हैं. लचरागढ़ में भी जलमीनार बनके तैयार है. लेकिन चालू नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों नें प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है.