प्राधिकार के माध्यम से कई सुविधाएं मुहैया करायी जाती है, जिसका लाभ उठाना चाहिए
बानो : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि प्राधिकार के माध्यम से कई सुविधाएं मुहैया करायी जाती है, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोग अपने अधिकारों से वंचित हो जाते हैं.
लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निबटारा किया जाता है. लोक अदालत न्याय का सुलभ माध्यम है. यहां पर नि:शुल्क मामलों का निबटारा होता है.
अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोगों को अपने अधिकार के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. अधिवक्ता मनोज नाग आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं तथा समस्याओं के निदान के लिए आवेदन भी जमा किया. स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहां 33 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी.