सिमडेगा : ….जब डीसी ने सिमेंट-गारा से बनायी शौचालय की दीवार, अंचलाधिकारी ने ढोया बहंगी में पत्थर

डीसी ने सिमेंट-गारा से बनायी शौचालय की दीवार बना डाला. तो वहीं अंचलाधिकारी बहंगी में पत्थर ढोये. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मार्च तक जिले को ओडीएफ घोषित करना है़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 100 घंटे में 10 हजार शौचालय का निर्माण अभियान के तहत अब तक कुल 11 हजार शौचालय का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 6:51 AM
डीसी ने सिमेंट-गारा से बनायी शौचालय की दीवार बना डाला. तो वहीं अंचलाधिकारी बहंगी में पत्थर ढोये. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मार्च तक जिले को ओडीएफ घोषित करना है़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 100 घंटे में 10 हजार शौचालय का निर्माण अभियान के तहत अब तक कुल 11 हजार शौचालय का निर्माण किया गया है़
जिले में अभियान की शुरुआत 21 जनवरी को उपायुक्त ने बोलबा प्रखंड में शौचालय निर्माण की आधारशिला रख कर शुरू की थी़ 25 जनवरी तक जिले में 11 हजार शौचालय बनाया जा चुका है़
सीओ ने अपने कंधे पर ढोये पत्थर : कोलेबिरा के सीओ ने भार से अपने कंधे पर ईंट ढोकर कोलेबिरा प्रखंड में शौचालय निर्माण कराने में ग्रामीणों का सहयोग किया़ उपायुक्त ने सीओ के उक्त प्रयास की सराहना की़

Next Article

Exit mobile version