72 अंक प्राप्त कर गुलाब दल बना अव्वल
ठेठइटांगर : प्रखंड के ताराबोगा स्थित संत अन्ना उच्च विद्यालय के मैदान में संयुक्त विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया शांति कुल्लू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खेल आरंभ होने से पूर्व बच्चों ने ड्रिल व योगा किया. प्रतियोगिता में संत अन्ना उवि ताराबोगा, आरसी प्रावि ताराबोगा, आरसी प्रावि गौरीडुबा, […]
ठेठइटांगर : प्रखंड के ताराबोगा स्थित संत अन्ना उच्च विद्यालय के मैदान में संयुक्त विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया शांति कुल्लू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
खेल आरंभ होने से पूर्व बच्चों ने ड्रिल व योगा किया. प्रतियोगिता में संत अन्ना उवि ताराबोगा, आरसी प्रावि ताराबोगा, आरसी प्रावि गौरीडुबा, आरसी प्रावि अंवराबहार, आरसी प्रावि छुरिया, राजकीय प्रावि नदपार व प्रावि जिलिंगा आदि विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा गया था. जिसमें माता मेरी गुलाब दल ने सर्वाधिक 72 अंक प्राप्त कर प्रथम, माता बेरोनिका चमेली दल ने 69 अंक प्राप्त कर द्वितीय, माता बेरनादेत लीली दल ने 59 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. माता सिसिलया कमल दल चौथे स्थान पर रहा.
प्रतियोगिता में रिले रेस, मुर्गा लड़ाई, मेढ़क रेस, बिस्कुट रेस व बोरा रेस सहित कई स्पार्धाएं हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया शांति कुल्लू ने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है. इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. साथ ही बच्चों ने प्रतियोगिता की भावना जगती है.
स्वागत भाषण प्राचार्य सिस्टर किरण टोप्पो ने किया. संचालन राजेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में सिस्टर सिसिलया सुरीन, सिस्टर सरिता बेक, सिस्टर निर्मला डुंगडुंग, सिस्टर मुक्ता तिग्गा, सुशीला केरकेट्टा, शांति विनय केरकेट्टा, ललिता तिर्की, मोतीराम सिंह, सखी बड़ाइक, इसीदोर डुंगडुंग, जगरानी केरकेट्टा, जसिंता टोप्पो, किरण केरकेट्टा, प्रभा सोरेंग, मोहन बड़ाइक, फ्रिस्का केरकेट्टा, गोविंद प्रधान, मनोज तिर्की व अनिता के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.