टेंपो पलटने से बच्ची की मौत, चार लोग घायल
बानो : थाना क्षेत्र के तिलिंगबेड़ा में टेंपो पलटने से आठ वर्षीया बहालेन लुगून की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. बताया गया कि टेंपो हार्टिंगहोड़े बाजार से सवारी लेकर बानो आ रहा था. टेंपो में छह-सात लोग सवार थे. टेंपो तिलिगबेड़ा के समीप पलट गया. घटना में बानो सरनाटोली निवासी बहालेन […]
बानो : थाना क्षेत्र के तिलिंगबेड़ा में टेंपो पलटने से आठ वर्षीया बहालेन लुगून की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. बताया गया कि टेंपो हार्टिंगहोड़े बाजार से सवारी लेकर बानो आ रहा था. टेंपो में छह-सात लोग सवार थे.
टेंपो तिलिगबेड़ा के समीप पलट गया. घटना में बानो सरनाटोली निवासी बहालेन लुगून की मौत हो गयी, जबकि पिता बंधन लुगून, माता समी लुगून घायल हो गये. टेंपो में सवार सिकरोदा निवासी असिशन समद व रइसिया निवासी चालक सबन होरो भी घायल हो गये. घायलों काे बानो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.