सिमडेगा : बेबस हुए परिजन, पैसे के कारण कोलकाता का अस्पताल नहीं दे रहा शव

सिमडेगा : कोलकाता में पैसे नहीं रहने के कारण अस्पताल द्वरा शव नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक कुल्लूकेरा निवासी कमला कुमारी को पेट रोग से ग्रसित थीं. काफी इलाज के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई. गरीबी के कारण कमला कुमारी का ढंग से इलाज नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 9:56 PM

सिमडेगा : कोलकाता में पैसे नहीं रहने के कारण अस्पताल द्वरा शव नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक कुल्लूकेरा निवासी कमला कुमारी को पेट रोग से ग्रसित थीं. काफी इलाज के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई. गरीबी के कारण कमला कुमारी का ढंग से इलाज नहीं हो पाया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के प्रयास से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत ढाई लाख रूपये कमला कुमारी के नाम से आवंटित किया गया था, उसके बाद उसे कोलकाता पीयरलेस हॉस्पीटल ले जाया गया. किंतु वहां पर भी उसका इलाज नहीं हो सका.

कमला कुमारी का आज देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि उसकी इलाज का खर्च अस्पताल ने 4 लाख 23 हजार बताया है. जबकि परिजनों के पास फुटी कौड़ी तक नहीं है. कुल्लूकेरा निवासी कोंदेश्वर राम ने बताया कि वे लोग कोलकाता में फंस चुके है. अस्पताल प्रबंधन बिना रूपये के कमला का शव नहीं दे रहा है. वे लोग क्या करें समझ में नहीं आ रहा है. उक्त मामले से विधायक विमला प्रधान को भी अवगत कराया गया. कोदेश्वर राम ने कहा कि अगर रूपये की व्यवस्था किसी स्तर से नहीं होती है तो शव को यहीं छोड़ देना उन लोगों की मजबूरी होगी. परिवार के अन्य लोग जो अभी कुल्लूकेरा में है कमला कुमारी का अंतिम दर्शन तक नहीं कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version