नये डीसी जटाशंकर चौधरी ने प्रभार ग्रहण किया

सिमडेगा : निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को नये उपायुक्त जटाशंकर चौधरी को कार्यभार सौंपा दिया. श्री भजंत्री ने बुके प्रदान कर श्री चौधरी का स्वागत किया. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री चौधरी व श्री भजंत्री सभागार में गये. यहां अधिकारियों व कर्मियों से परिचाय प्राप्त किया गया. वहीं निर्वतमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 4:09 AM
सिमडेगा : निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को नये उपायुक्त जटाशंकर चौधरी को कार्यभार सौंपा दिया. श्री भजंत्री ने बुके प्रदान कर श्री चौधरी का स्वागत किया. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री चौधरी व श्री भजंत्री सभागार में गये. यहां अधिकारियों व कर्मियों से परिचाय प्राप्त किया गया.
वहीं निर्वतमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को एसडीओ जगबंधु महथा ने माला पहना कर विदाई दी. श्री भजंत्री ने पदाधिकारी व कर्मियों से कहा कि जिस टीम वर्क के साथ आप सभी जिले को विकास की ऊंचाई पर ले गये हैं, उसी टीम वर्क के साथ नये उपायुक्त के साथ भी कदम से कदम मिला कर काम करें. जिले के लोग काफी अच्छे है. जटाशंकर चौधरी ने उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विकास की गति को बनायें रखूंगा. जिला स्वच्छता की दिशा में काफी आगे है.
अन्य जिले भी सिमडेगा जिले के कार्यों की प्रसंशा कर रहे हैं. जिस टीम वर्क के साथ आप सभी कार्य कर रहे हैं, उसी टीम वर्क के साथ मैं सभी से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं. इस अवसर पर सभागार में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. श्री चौधरी इससे पूर्व जलडेगा बीडीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version