बेटी को खोज निकालने की गुहार

सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने सोमवार को जनता दरबार लगाया. उन्होंने दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जामटोली गांव की सुखमती देवी ने अपने पति भुवनेश्वर महतो के इलाज के लिए गुहार लगायी. उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी को अविलंब चिकित्सा अनुदान की राशि देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 3:46 AM

सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने सोमवार को जनता दरबार लगाया. उन्होंने दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जामटोली गांव की सुखमती देवी ने अपने पति भुवनेश्वर महतो के इलाज के लिए गुहार लगायी. उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी को अविलंब चिकित्सा अनुदान की राशि देने का निर्देश दिया. सलडेगा डिपाटोली के कमल केरकेट्टा को एक मार्च को सदर अस्पताल में कैंप लगा कर विकलांग प्रमाण-पत्र निर्गत करने काे कहा.

कुरडेगा पकरीटोली की लबलिना मिंज ने कहा कि मेरी बेटी लीली मिंज 12 साल गायब है. गांव का ही एक व्यक्ति मेरी बेटी को दिल्ली ले गया था. थाना में मामला भी दर्ज है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे बेल मिल चुका है, परंतु मेरी बेटी नहीं मिली है. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करते हुए पीड़ित परिवार की बेटी की घर वापसी के लिए पहल करने को कहा. गिरजाटोली निवासी गीता देवी ने घर में आग लगने से हुए नुकसान के बारे में बताया.

उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन योजना के तहत लाभ दिलाने का निर्देश दिया. जनता दरबार में स्थापना उपसमाहर्ता उषा मुंडू व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version