एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से नप क्षेत्र होगा जगमग

नगर परिषद में वार्ड पार्षद व स्टेक होल्डर की बैठक योजना को दी गयी स्वीकृति सिमडेगा : नगर परिषद क्षेत्र एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से जगमग होगा. इसे लेकर बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद बोर्ड व स्टेक होल्डर के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विमला प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:30 AM

नगर परिषद में वार्ड पार्षद व स्टेक होल्डर की बैठक

योजना को दी गयी स्वीकृति
सिमडेगा : नगर परिषद क्षेत्र एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से जगमग होगा. इसे लेकर बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद बोर्ड व स्टेक होल्डर के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विमला प्रधान ने की. बैठक में इइएसएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. प्रतिनिधियों ने शहरी क्षेत्र में एलइडी लाइट लगाने के बारे में बताया. प्रतिनिधियों बताया कि शहरी क्षेत्र में जिस पोल में लाइट नहीं है तथा जिस पोल में सोडिएम लाइट है,
उसे बदल कर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. लाइट की गांरटी सात साल की होगी. बोर्ड ने बुधवार को उक्त योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसे तत्काल लागू करें. बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 45 दिनों के अंदर लाइट लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. जिस क्षेत्र में पोल नहीं लगा है, वैसे क्षेत्रों में पोल लगाने के बाद लाइट लगाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बैठक में वार्ड पार्षदों के अलावा उपाध्यक्ष संतोष देवी, सीटी मैनेजर अनंत खलखो, पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, स्वच्छता एंबेसडर प्रो देवचराज प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी, शम्मी आलम व रामकैलाश राम के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version