झारखंड : सिमडेगा में पुल से टकरायी गाड़ी, 9 बारातियों की मौत, कोलियादामर गांव में किया गया अंतिम संस्कार

सिमडेगा : रांची-सिमडेगा पथ (एनएच 143) पर सोमवार रात करीब 11 बजे बारातियों से भरी पिकअप वैन अघरमा पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में नौ बारातियों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये. गाड़ी में सवार कुछ लोग पुल के नीचे गिर गये तथा कुछ लोग गाड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 6:28 AM
सिमडेगा : रांची-सिमडेगा पथ (एनएच 143) पर सोमवार रात करीब 11 बजे बारातियों से भरी पिकअप वैन अघरमा पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में नौ बारातियों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये.
गाड़ी में सवार कुछ लोग पुल के नीचे गिर गये तथा कुछ लोग गाड़ी में ही फंसे रह गये. इस घटना में योराम केरकेट्टा (40), विल्सन बाघवार (13), इलियास केरकेट्टा (55), ऑस्कर बा (30), अलमोल इंदवार (14), कुलदीप होरो (40),निलेश बा (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सुमित केरकेट्टा, अर्पण टेटे, उज्ज्वल डुंगडुंग,अरविंद बाघवार, किशोरी नायक, नेल्सन नायक, अभय बाघवार, बेनेदिक बाघवार,विंसेंट सोरेंग, विनोद तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल उज्ज्वल डुंगडुंग की मौत हो गयी.
घायल अरविंद बाघवार, किशोरी नायक व नेल्सन नायक को रिम्स रेफर कर दिया गया. एक घायल विनोद तिर्की को कोनबिर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद पिकअप वैन का चालक भागने में सफल रहा. घायलों ने बताया कि रेलिंग से टकराने के बाद गाड़ी घसीटते हुए लगभग 25 मीटर दूर चली गयी थी.
कोलियादामर से वनपुर कामडारा गयी थी बारात : सिमडेगा के कोलियादामर निवासी अजय बाघवार की बारात वनपुर कामडारा गयी थी. शादी की रस्म अदा करने के बाद 20 रिश्तेदार देर रात पिकअप वैन से कोलियदामर लौट रहे थे. दूल्हा और उसके परिजन कन्या पक्ष के घर ही रुक गये थे. बाराती गाड़ी जैसे अघरमा स्थित पुल के निकट पहुंची चालक ने नियंत्रण खो दिया.
चालक ने पी थी शराब : घायल लोगों ने बताया कि चालक नशे में था. गांव लौटने के क्रम में चालक ने बसिया के एक होटल में गाड़ी रोकी और शराब पी. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूर्व दो बार और दुर्घटना होते-होते बची थी. इसके बावजूद चालक गाड़ी चलाता रहा. अंत में अघरमा पुल पर यह घटना हुई.
कोलियादामर गांव में अंतिम संस्कार किया गया
नौ लोगों की मौत से बंगरू पंचायत के कोलियादामर गांव में मातम छा गया है. सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लोगों ने मृतकों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. कोलियादामर में छह, बरपानी में दो एवं बंगरू में एक शव को दफनाया गया.
पीड़ित परिवारों को दी गयी सहायता राशि : उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व एसपी संजीव कुमार पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें 20-20 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में प्रदान किया. इसके पूर्व वे सदर अस्पताल भी गये और घायलों से मिले. सिविल सर्जन को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की. घोषित राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version