बानो : टोनिया स्टेशन में मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, रेल परिचालन बाधित

बानो : हटिया वांडामुंडा रेल खण्ड के टोनिया रेलवे स्टेशन के साउथ केबिन के पोल नंबर 545/11-12 के पास पार्सल लोड मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेल परिचालन बाधित हो गया. घटना बुधवार लगभग तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार ओड़गा टोनिया के बीच रेल पटरी के लिये गिट्टी गिराने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 8:17 PM

बानो : हटिया वांडामुंडा रेल खण्ड के टोनिया रेलवे स्टेशन के साउथ केबिन के पोल नंबर 545/11-12 के पास पार्सल लोड मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से रेल परिचालन बाधित हो गया.

घटना बुधवार लगभग तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार ओड़गा टोनिया के बीच रेल पटरी के लिये गिट्टी गिराने का काम चल रहा था. लाइन नंबर 1 से मालगाड़ी गुजरने के दौरान पॉइंट को तोड़ते हुए गिट्टी लदी 1 बोगी पूरी तरह से पलट गई और 2 बोगी पटरी से उतर गई. जिससे 50 स्लीपर टूट गया और 10 मीटर पटरी भी श्रतिग्रस्त हो गयी.

रेल अधिकारी यस तिग्गा ने बताया कि गाड़ी लूप लाइन से पार हो रही थी इसी क्रम में बोगी बेपटरी हो गयी. इससे हटिया राउरकेला रेलखंड में रेल परिचालन ठप हो गया. टाटा झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन को तीन घंटे से बानो रेलवे स्टेशन में खड़ी करने के बाद वापस हटिया भेज दिया गया. वहीं हटिया -राउरकेला पैसेंजर को हटिया से रद्द कर दिया गया.सम्बल पुर वाराणासी एक्सप्रेस ट्रेन को मनोहरपुर -टाटा होते हुए संबलपुर भेजा गया. एलेप्पी एक्सप्रेस व तपस्वनी एक्सप्रेस को हटिया रांची टाटा होते हुए राउरकेला मार्ग से गतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.

इधर बेपटरी बोगी को उठाने के 5.30 बजे दुर्घटना राहत ट्रेन बानो से रवाना किया गया. देर शाम मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा.घटना की जानकारी होने पर हटिया व राउरकेला से कई रेलवे के पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया तथा मरम्मत कार्य के कई रेलवे के कर्मचारी को लगाया गया. रात के दस बजे के बाद रेल परिचालन चालु होने की संभवना बता़यी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version