मजदूरों का शोषण करने का आरोप
सिमडेगा : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने वन विभाग द्वारा मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि इस बार केंदु पत्ता का डाक नहीं कराया गया है. विभागीय तौर पर केंदु पत्ता तोड़वाया जा रहा है. केंदु पत्ता तोड़ने के एवज में […]
सिमडेगा : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने वन विभाग द्वारा मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि इस बार केंदु पत्ता का डाक नहीं कराया गया है. विभागीय तौर पर केंदु पत्ता तोड़वाया जा रहा है. केंदु पत्ता तोड़ने के एवज में मजदूरों को सिर्फ 50 रुपये प्रति चट्टा का भुगतान किया जा रहा है.
जबकि 150 रुपये प्रति चट्टा भुगतान किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि डाक नहीं होने के कारण राजस्व की भी क्षति हो रही है. उन्होंने उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.