सिमडेगा : महिलाओं का कार्य सराहनीय

सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ चोगोटोली में ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव, शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:23 AM

सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ चोगोटोली में ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव, शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी अमृत अभिजात शामिल हुए.

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में बेहतर कार्य हुआ है. इस अभियान में महिलाओं ने जो रुझान दिखाया है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आप लोगों की जो समस्याएं हैं, उसे बतायें, समस्याओं को दूर किया जायेगा. आंगनबाड़ी में जो पाैष्टिक आहार दिया जाता है, वह सही से मिलता है या नहीं, उसके बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि जब आप रानी मिस्त्री बन कर शौचालय बना सकती हैं, तो स्कूल में भी ध्यान दे सकती हैं.

अब रानी मिस्त्री चापानल मिस्त्री भी बन गयी. विशिष्ट अतिथि उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि महिला मिस्त्री को रानी मिस्त्री का दर्जा मिलने से जिले की एक अलग पहचान बनी है. 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक लगभग 30 हजार शौचालय बनाया गया, जिसमें अधिकतर शौचालय का निर्माण रानी मिस्त्रियों ने किया है. मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, बीडीओ पाकरटांड़, स्वच्छता टीम, यूनिसेफ टीम व जेएसएलपीएस के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version