नहीं मिली एंबुलेंस,बच्ची की हो गयी मौत

सिमडेगा : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण गुरुवार को एक नवजात बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहे, किंतु एंबुलेंस नहीं मिली. नतीजा नवजात बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा निवासी रोशन तिर्की अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर प्रसव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:39 AM

सिमडेगा : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण गुरुवार को एक नवजात बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहे, किंतु एंबुलेंस नहीं मिली. नतीजा नवजात बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा निवासी रोशन तिर्की अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर प्रसव के लिए सदर अस्पताल दिन के करीब 6:30 बजे आये थे. करीब आठ बजे उनकी पत्नी ने जुड़वा बच्ची को जन्म दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि दोनों बच्ची स्वस्थ है, किंतु करीब 10 बजे पिता रोशन तिर्की ने चिकित्सकों को बताया कि एक बच्ची दूध नहीं पी रही है.

सूचना पर चिकित्सक वहां पहुंचे और बच्ची की फिर से जांच की. जांच के बाद चिकित्सक ने कहा कि बच्ची कमजोर है, रिम्स रेफर करना होगा. अपराह्न लगभग तीन बजे रिम्स, रांची रेफर किया गया. इसके बाद रोशन तिर्की एंबुलेंस के लिए भटकने लगे, किंतु एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. एंबुलेंस इंचार्ज अनुपस्थित था. फोन पर संपर्क करने पर भी एंबुलेंस इंचार्ज से संपर्क नहीं हो पाया. इसी बीच करीब 4:30 बजे एक बच्ची की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version