profilePicture

26 जून को लांच होगा मिजल्स रूबेला वैक्सीन

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मिजल्स रूबेला वैक्सीन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिजल्स रूबेला वैक्सीन के टीकाकरण को अभियान के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:38 AM

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मिजल्स रूबेला वैक्सीन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिजल्स रूबेला वैक्सीन के टीकाकरण को अभियान के रूप में लें. उक्त वैक्सीन को पूरे भारत में 26 जून को लांच किया जायेगा. इससे पूर्व इसकी सभी तैयारी पूरी कर लें.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण में सावधानी भी बरतें. विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आनंद खाखा ने मिजल्स रूबेला वैक्सीन की जानकारी दी. कहा कि वैक्सीन के लांच होने के साथ ही बच्चों को वैक्सीन देने का कार्य शुरू कर दिया जोयगा. इस वैक्सीन को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सहिया साथियों के माध्यम से नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को दिया जाना है. इस वैक्सीन से बच्चों को खसरा जैसी बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चों को इस वैक्सीन का डोज मिले, यह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुखदेव भगत, डब्ल्यूएचओ के एसीएमओ डॉ मृत्युंजय, डॉ जगदीश प्रसाद व डीपीएम अनिल बरला के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version