लंबित 116 केसीसी आवेदनों का अप्रैल में होगा निष्पादन
बीएलबीसी की बैठक
जलडेगा. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई. इसमें जिले से एलडीएम के साथ विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में लंबित 116 केसीसी आवेदन पर चर्चा की गयी. एलडीएम व बैंकों के शाखा प्रबंधकों द्वारा कहा गया कि अप्रैल माह में सभी लंबित आवेदन चयनित कर लिये जायेंगे. जेएसएलपीएस द्वारा बताया कि प्रखंड में कुल 806 महिला स्वयं सहायता समूह हैं, जिसमें 240 का क्रेडिट लिंकेज किया गया है. लेकिन 10 हजार से अधिक की निकासी करने में परेशानी होती है. बैंकों द्वारा बताया गया कि खाता जन-धन होने के कारण 10 हजार से अधिक की निकासी नहीं हो सकती है. लेकिन खाता का स्वरूप परिवर्तन कर देने के बाद 10 हजार से अधिक की निकासी हो सकती है. शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि 10 साल से कम आयु के 338 बच्चों का खाता खोलना है, जिसमें परेशानी हो रही है. बैठक में अंचल अधिकारी जलडेगा शंभु राम, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक झारखंड ग्रामीण बैंक, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस, बीपीओ शिक्षा विभाग, बीपीओ मनरेगा, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
